मऊ, फरवरी 23 -- पहसा (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा कस्बा के भगवान बाजार के पास शनिवार की शाम बाइक से गिरने के बाद तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर 30 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार पति और देवर गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस विवाहिता के शव को कब्जे में लेते हुए जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भुड़सुरी ग्राम पंचायत निवासिनी 30 वर्षीय गुड़िया देवी पत्नी पंकज शनिवार की शाम सात बजे अपने पति पंकज और देवर भरत के साथ बाइक पर सवार होकर बाजार में दवा लेने के लिए जा रही थी। बाइक सवार तीनों लोग ज्यों ही थाना क्षेत्र के रतनपुरा कस्बा के भगवान बाजार के पास पहुंचे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इ...