लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- क्षेत्र के महादेव क्रेशर कफारा पुल के पास अनियंत्रित होकर एक बाइक पलट गई। बाइक पर सवार सात साल की बालिका उछलकर दूर जा गिरी, इस बीच पीछे से आए अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। बेहननपुरवा मजरा अमेठी निवासी जकी अहमद मोटरसाइकिल से कफारा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान महादेव क्रेशर और कफारा पुल के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई। मोटरसाइकिल पर सवार सात वर्षीय अलशिफा उछलकर सड़क पर गिर गई तभी पीछे से आया अज्ञात वाहन उसके सिर को कुचलते हुए निकल गया। हादसे में अलशिफा पुत्री जमाल अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल चालक जकी पुत्र जमाल अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौ...