भागलपुर, अगस्त 10 -- सुल्तानगंज, निज संवाददाता। सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर बाथ थाना क्षेत्र के असरगंज बस स्टैंड के समीप शनिवार को ट्रक के धक्के से बाइक सवार चार वर्षीय बच्ची सड़क पर गिर गई और ट्रक के पहिये के नीचे आ गई। बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक बच्ची सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मंझली गांव निवासी नीतीश ठाकुर की चार वर्षीय पुत्री परी कुमारी थी। रक्षाबंधन पर वह अपनी मां लक्ष्मी देवी, छोटी बहन अंशिका और मौसेरे भाई अनीस के साथ अपने ननिहाल मुंगेर जिले के टेटियाबंबर प्रखंड स्थित दरियापुर गांव जा रही थी। बाथ थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा ने बताया कि कार को बचाने में ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी जिससे बच्ची बाइक से गिर गई और उसे ट्रक ने कुचल दिया। गुस्साए परिजनों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर ट्रक को रोककर क्षतिग्रस्त कर दिया एव...