मुंगेर, अगस्त 10 -- सुल्तानगंज के मंझली गांव की रहने वाली थी बच्ची असरगंज, निज संवाददाता। सुल्तानगंज- देवघर मुख्य मार्ग में असरगंज बस स्टैंड के पास शनिवार को कार की धक्के से बाइक सवार एक चार साल की बच्ची सड़क पर गिर पड़ी। इसी बीच एक बालू लोड तेज रफ्तार ट्रक ने बच्ची कुचल दिया। बच्ची की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने घटनास्थल से कुछ दूर ट्रक को रोककर क्षतिग्रस्त कर दिया एवं सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। परिजन एवं स्थानीय लोगों ने खलासी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि चालक भाग निकला। घटना की सूचना पर असरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच जाम को हटाने की कोशिश की। लेकिन परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। घटना के आधं घंटे बाद बाथ थानाध्यक्ष कन्हैया झा पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसके बाद सुल्तानगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुम...