दरभंगा, जून 23 -- सिंहवाड़ा। अतरबेल-बिशनपुर पथ पर अरई में सोमवार को बाइक से गिरने से एक शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बेहोशी हालत में ही उसे सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां हालत गंभीर देख उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमचंद ने उसकी हालत गंभीर बताइ है। शिक्षिका मध्य विद्यालय बरहुलिया बालक से अपने डेरा सिंहवाड़ा बाइक से लौट रही थी। वह गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने के रेवती गांव की रहने वाली बतायी गई है। उनके साथ आए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बताया कि विद्यालय बंद होने के बाद शिक्षिका बाइक पर पीछे बैठकर सिंहवाड़ा अपने डेरा पर जा रही थी। जैसे ही वह अरई के पास पहुंची कि तेज बारिश शुरू हो गई। आसपास घर नहीं होने के कारण शिक्षिका ने बाइक पर बैठे हालत में ही अपना छाता खोल लिया। छाता खोलते ही हवा क...