चाईबासा, मार्च 8 -- चाईबासा। बाइक से गिरने से झींकपानी के कुदाहातु गांव निवासी 19 वर्षीय उधम कारवा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात में मृतक दोकाटा गांव से बाइक से घर लौट रहा था।रास्ते में कोंदवा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक चार चक्का वाहन से बचने के क्रम में बाइक समेत गिर गया । गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।उसे देर रात में ही घटनास्थल से उठाकर सदरअस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान आधी रात के बाद सकी मौत हो गई। शनिवार को घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल आईं और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात में दोकट्टा गांव से लौटने के क्रम में बाइक से गिर जाने से मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...