गंगापार, जुलाई 22 -- मांडा/ दिघिया, हिन्दुस्तान संवाद। घर से पथरी की दवा के लिए बेटे के साथ निकली महिला रास्ते में बाइक से गिरकर तीन दिन पहले घायल हुई थी। दौरान इलाज उसकी मौत हो गई। मंगलवार को उसका शव घर लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत बरहा कला बबुरा गांव निवासिनी 47 वर्षीया उर्मिला देवी पत्नी राजेश कुमार शर्मा रविवार को सुबह दस बजे अपने लड़के अभिषेक के साथ मोटर साइकिल से लालगंज किसी वैद्य के यहां पथरी की दवा के लिए जा रही थी। जैसे ही मांडा थाना क्षेत्र के खवास का तारा बाजार पहुंची, उसी सामने से एक लड़की दौड़ती हुई आकर मोटर साइकिल के हैंडिल से टकराई। लड़की को बचाने के चक्कर में महिला बाइक से गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। स्थानीय स्तर पर प्रारंभिक इलाज से लाभ न होने पर स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल प्रया...