भभुआ, फरवरी 13 -- गंभीर रूप से घायल महिला ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में तोड़ा दम भभुआ थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया गया शव का पोस्टमार्टम भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सोनहन बाजार में अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका 35 वर्षीया गीता देवी रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र के औरइयां निवासी विनोद पासवान की पत्नी थी। भभुआ थाने की पुलिस ने गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कराने के बाद चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। रोते-बिलखते परिजन शव को लेकर अपने गांव औरइयां चले गए। सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के परिजनों ने बताया कि गीता बुधवार को अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर मुंडेश्वरी मंदिर से दर्शन-पूजन कर अपने गांव लौट रही थी। इसी दौरान सोनहन बाजार में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई...