जहानाबाद, अगस्त 30 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। दो स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में एक शिक्षक और एक ड्राइवर घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया। खबर के अनुसार शनिवार को पटना - गया - डोभी एनएच पर जहानाबाद के कल्पा मोड़ के समीप एक हाइवा और एक ट्रक में टक्कर हो गई जिसमें एक ड्राइवर घायल हो गए। बताया गया है कि एक हाइवा सड़क के किनारे खड़ा था। तेज रफ्तार में आए दूसरे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मारी जिसमें एक ड्राइवर जख्मी हो गया। एक अन्य दुर्घटना बल्लूपुर गांव के पास हुई। उस दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक अजीत कुमार घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया। बताया गया है कि उक्त शिक्षक धमौल गांव गए थे। वह बाइक पर सवार थे। वहां से लौटने के क्रम में बल्लूपुर के पास एक जानवर सड़क को तेजी से क्रॉस करने लगा। उससे बचने के दौरान उन्होंने संतुलन को द...