मऊ, अप्रैल 9 -- दुबारी। मधुबन थाना क्षेत्र के खीरीकोठा में मंगलवार की दोपहर बाद अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक वद्ध की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की। सुवाह निवासी 60 वर्षीय बकरु पुत्र स्व.रोजा मंगलवार को लगभग तीन बजे अपनी बाइक से कठघरा शंकर की तरफ से अपने घर जा रहा था। इस बीच रास्ते में खीरीकोठा में रुककर गन्ने का जूस पीने के बाद जैसे ही बाइक लेकर आगे बढ़ा। बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे अगल बगल के लोग आनन-फानन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव में भर्ती कराए। यहां डाक्टर ने जांच के बाद वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे...