लखीसराय, जुलाई 19 -- बड़हिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी (तहदिया) मोड़ पर शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान वंशीपुर निवासी प्रवीण यादव की 38 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में की गई। जानकारी अनुसार रिंकू देवी की तबीयत खराब थी। उन्हें इलाज के लिए उनके स्वजन बाइक पर बैठाकर बेगूसराय ले जा रहे थे। इसी दौरान डुमरी मोड़ के समीप अचानक बाइक से गिर पड़ीं। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर ले जाया गया। वहां प्राथमिक जांच के दौरान महिला के कान से रक्तस्राव होने की बात सामने आई। जिस पर चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज का सलाह दिया। इलाज में ही जा रही महिला को बेगूसराय ले जाया गया। जहां अस्पताल पहु...