बाराबंकी, मई 28 -- सिरौलीगौसपुर। रामनगर-बदोसराय से टिकैतनगर मार्ग पर बुधवार को एक महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना ग्राम बरोलिया के पास स्थित राइस मिल के निकट घटी। घायल महिला को आनन-फानन में संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अनिल कुमार निवासी बेरिया थाना जहागीराबाद अपनी पत्नी पूनम (35 वर्ष) के साथ बदोसराय से कस्बा इचौली ससुराल जा रहे थे। रास्ते में बरोलिया गांव के आगे बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे पूनम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को उपचार हेतु सिरौलीगौसपुर अस्पताल लाया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यह मामला कोतवाली बदोसराय क्...