सीतामढ़ी, मई 15 -- बाजपट्टी। बाइक से गिरकर बुधवार की सुबह अधेड़ महिला की मौत हो गई। उसकी पहचान मधुरापुर गांव निवासी थुकुर राम की पत्नी तारा मुन्नी देवी (55)के रूप में की गई है। बताया गया है कि वह अपने पुत्र के साथ गांव से बसंत गांव की ओर जा रही थी। इसी क्रम में सड़क में बने स्पीड ब्रेकर के कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं तारा मुन्नी देवी के सिर में गम्भीर चोट लगी और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वही पुत्र को भी चोट लगी जिसका इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया। बाद में परिजनो ने घर लाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...