संभल, मई 7 -- धनारी थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव के पास सोमवार को एक दुखद हादसे में बाइक से गिरकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, गांव मझोला फत्तेहपुर निवासी सोमवीर पुत्र महेंद्र सिंह अपनी मां माधुरी देवी (70 वर्ष) को बाइक से रिश्तेदारी में पिनौनी ले जा रहे थे। जब वे कीरतपुर गांव के पास पहुंचे, तभी अचानक दो सांड लड़ते हुए सड़क पर आ गए। अचानक सामने आए सांडों को देखकर सोमवीर ने जैसे ही ब्रेक लगाए, माधुरी देवी बाइक से असंतुलित होकर सिर के बल सड़क पर गिर पड़ीं। गंभीर रूप से घायल माधुरी देवी को ग्रामीणों की मदद से तत्काल एम्बुलेंस के जरिए सीएचसी बहजोई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की सूचना म...