लखीमपुरखीरी, फरवरी 17 -- रजागंज, संवाददाता। नेशनल हाईवे 730 पर बाइक से टकरा कर बहू की मौत हो गई। इस खबर के बाद सास की तबीयत भी बिगड़ गई और उसकी भी सांसे थम गई। एक ही घर में हुई दो मौतों से परिवार में कोहराम मचा है। रजागंज कस्बा निवासी अनिल कुमार वर्मा अपनी पत्नी 32 वर्षीय चांदनी देवी और कई परिजनों के साथ कस्बे में ही चल रहा मेला धनुष यज्ञ देखने गए थे। जहां से वह सभी रात लगभग 10 बजे वापस लौट रहे थे कि कस्बे में ही नेशनल हाईवे 730 पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा के सामने गोला की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने अनिल कुमार वर्मा की पत्नी चांदनी को जोरदार टक्कर मार दी। चांदनी की साड़ी बाइक के अगले पहिए में फंस गई जिससे वह गिरी और काफी दूर तक घिसट गई। चांदनी को तत्काल गोला सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहू की मौत क...