मिर्जापुर, नवम्बर 23 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद । बाइक से गिरकर जख्मी महिला की वाराणसी ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चील्ह थाना क्षेत्र के गहिया गांव निवासी सर्वेश कुमार यादव अपनी मां 45 वर्षीय देवी पत्नी संतलाल के साथ बाइक से शुक्रवार की शाम मझिगवां गांव रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। चील्ह चौराहे के पास बाइक पर पीछे बैठी मां देवी अचानक सड़क पर गिर गई थीं। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई। ग्रामीणों की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल भेजा गया। यहां से डाक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। वाराणसी में उपचार के दौरान शुक्रवार की रात देवी की मौत हो गई। परिजन अस्पताल से रात में ही शव लेकर ...