चाईबासा, दिसम्बर 21 -- चाईबासा। बाइक से गिरने से कराइकेला थाना अंतर्गत बरकांडी गांव निवासी 16 वर्षीय मुकेश होनहागा की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम को बाजार से बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। रास्ते में अचानक बाइक समेत गिर पड़ा। जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे घटनास्थल से उठाकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...