मऊ, मई 18 -- अमिला। घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बोझी क्षेत्र के परानपुर के समीप शुक्रवार शाम साइकिल सवार को बचाने में बाइक सवार युवक गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया था। बड़राव सीएचसी से प्राथमिक उपचार कराकर घर लाने के बाद देर रात युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। कोतवाली क्षेत्र के परानपुर निवासी 27 वर्षीय हरिकेश यादव पुत्र बालचंद यादव शुक्रवार शाम बाइक से गांव के बाहर जा रहा था। उसी दौरान सड़क पर साइकिल सवार को बचाने में अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बाइक चला रहा हरिकेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन गम्भीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़राव ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर देख घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन घायल युवक को अस्प...