चक्रधरपुर, जनवरी 13 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत के बुढ़ीगोड़ा गांव में आयोजित खेलकूद सह मेला के दौरान 16 दिन पहले घर लौटने के दौरान शांति नगर के पास बाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज के दौरान 16 दिन बाद चक्रधरपुर पुरानी बस्ती निवासी मनोज नायक का निधन हो गया। जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या एक पुरानी बस्ती निवासी स्व. धनंजय नायक के 32 वर्षीय पुत्र मनोज नायक 26 दिसंबर को घायल हुआ था। आनन-फानन में उसे चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन सर में गंभीर चोट होने के कारण उसे सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजनों ने उसकी स्थिति को देखते हुए टीएमएच में भर्ती कराया। चार दिनों तक सीसीयू में इलाज चला लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद घायल मने...