अमरोहा, जून 19 -- बाइक से गिरकर गंभीर घायल हुई महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव करनखाल निवासी 45 वर्षीया सर्वेश देवी सोमवार को बेटे हरीश की बाइक पर शहर आ रही थी। इस दौरान गांव के पुल के नजदीक अचानक झटका लगने की वजह से वह बाइक से गिरकर गंभीर घायल हो गई थी। नगर के निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। बुधवार को मेरठ के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान सर्वेश देवी की मौत हो गई। खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सर्वेश देवी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गई है। सर्वेश के परिवार में दो बेटे व एक बेटी है। बताया जा रहा है कि सर्वेश देवी के पति ...