महाराजगंज, अगस्त 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकले शिव भक्त ईशा फाउंडेशन के सतगुरु जग्गी वासुदेव का सोनौली सीमा पर पहुंचने पर स्थानीय भारत-नेपाल के अधिकारियों ने स्वागत किया। हिन्दू संगठन ईशा फाउंडेशन के लोग मौजूद रहे। गोरखपुर से बाइक से चलकर सोनौली पहुंचे ईशा फाउंडेशन के सतगुरु जगदीश वासुदेव का सोनौली सीमा पर कस्टम पुलिस, नेपाल पुलिस और हिन्दू सगठनों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। सतगुरु गोरखपुर फ्लाइट से पहुंचे थे और गोरखपुर से काठमांडू तक बाइक से जाएंगे। ईशा फाउंडेशन नेपाल के अध्यक्ष शिव सापकोटा ने बताया कि सतगुरु शनिवार रात भैरहवा में विश्राम करेंगे। रविवार की सुबह काठमांडू के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से कैलाश मानसरोवर की यात्रा है। इस अवसर पर चौकी प्रभारी सोनौली वृजभान यादव, कस्टम अधीक्षक सुधीर कुमा...