लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, संवाददाता। बंथरा के कटी बगिया स्थित एक निजी अस्पताल से दवा लेकर निकले सीआरपीएफ जवान की अचानक गिरकर मौत हो गई। मणिपुर में तैनात सीआरपीएफ जवान इन दिनों छुट्टी पर घर बंथरा के नरेरा गांव आए थे। माना जा रहा है कि उनकी हार्ट अटैक से जान गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। उन्नाव के सोहरामऊ इलाके के शेखपुर निवासी सीआरपीएफ जवान सर्वेश यादव (39) मौजूदा समय में बंथरा क्षेत्र के नरेरा में परिवार के साथ रहते थे। वह मणिपुर में सीआरपीएफ की 69वीं बटालियन में तैनात थे। छह जुलाई को वह छुट्टी पर आए थे। मंगलवार को वह बाइक से दवा लेने के लिए कटी बगिया स्थित एक निजी अस्पताल गए थे। दवा लेने के बाद वह वापस जा रहे थे। तभी कानपुर रोड पर कटी बगिया तिराहे करीब 400 मीटर दूरी पर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। वह बाइक से उतरते ही गिर गए। ...