लखनऊ, अक्टूबर 24 -- न्यू हैदराबाद कालोनी में गुरुवार दोपहर किराने की दुकान के बाहर बाइक पर बैठे अंजान युवक को पिता-पुत्र ने उतरने को कहा। इस पर वह आग बबूला हो गया। गाली-गलौज करने लगा। अपने आठ-10 साथियों को बुला लिया और पिता-पुत्र पर हमला बोल दिया। दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसके बाद साइलेंसर से पैर जला दिया। न्यू हैदराबाद कालोनी निवासी ध्रुव अस्थाना के मुताबिक गुरुवार दोपहर घर से कुछ दूरी पर स्थित मारवाड़ी किराना स्टोर पर पिता के साथ खरीदारी करने गए थे। बाइक बाहर लगा दी। सामान लेने चले गए। लौटे तो बाइक पर एक युवक बैठा था। उससे उतरने के लिए कहा तो वह गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर धमका मुक्की की। इस बीच उसने फोन कर अपने आठ 10 साथियों को बुला लिया। आते ही सबने हमला बोल दिया। दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ध्रुव ने बताया कि हमलावरों ने उसका पैर पकड़ा औ...