लखनऊ, नवम्बर 18 -- काकोरी, संवाददाता। दुबग्गा के सुखलाल खेड़ा गांव में 13 नवंबर को बाइक सवार युवक द्वारा तेज गति से निकलने पर सड़क पर खड़े युवक पर नाली के कीचड़ के छींटे पड़ गईं। इस बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ कि लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हो गई। घटना में एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि सात अन्य लोग भी घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। सुखलाल खेड़ा निवासी मीरा यादव के अनुसार, 13 नवंबर को उनका देवर जुगल घर के बाहर सड़क पर खड़ा था। इस दौरान बाइक सवार आकाश वहां से तेज रफ्तार में गुजरा, जिससे सड़क पर भरे कीचड़ के छींटे जुगल पर पड़ गए। इस पर बाइक धीमी चलाने की नसीहत दी गई, लेकिन आरोप है कि आकाश ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करा दिया। मीरा यादव का आरोप...