जौनपुर, जून 19 -- जौनपुर, संवाददाता। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव से 14 साल की किशोरी का अपहरण करने और मामले में स्थानीय पुलिस की ओर से कार्रवाई न किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में एसपी डॉ.कौस्तुभ के आदेश पर पुलिस ने घटना के करीब एक सप्ताह के बाद मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी के अपहरण की शिकायत थाने में की गई, लेकिन थाने के लोग एक सप्ताह तक मामले को दबाए रहे। आईजीआरएस पर भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में एसपी को प्रार्थनापत्र देकर गुहार लगाया। पीड़िता के पिता का आरोप है कि रोशन गौतम, अजय गौतम निवासी ग्राम फूलपुर थाना लाइन बाजार व उनके दोस्त नन्हकू गौड़ निवासी ग्राम रंजीतपुर, थाना लाइन बाजार 14 वर्षीय पुत्री पर गलत नजर रखते थे। अक्सर रास्ते पर आते जाते समय गलत ढंग घुरते तथा इ...