बस्ती, जून 17 -- नगर बाजार (बस्ती), हिन्दुस्तान टीम। फोरलेन पर नगर थानांतर्गत रिठिया के पास सोमवार सुबह पति संग बाइक से जा रही महिला अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी। हादसे में गंभीर चोट आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना परिवार में पहुंची तो कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र के भूपालपुर के छोटी कच्चीपुर निवासी राधेश्याम सोमवार की सुबह अपनी पत्नी बसंती देवी (45) बाइक पर बैठाकर रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। रविवार को दोनों बाइक से रिश्तेदारी में गए थे। सोमवार को घर पर बंधी भैंस का दूध दुहने के लिए सुबह साढ़े पांच बजे ही वहां से दोनों लोग निकल गए थे। रास्ते में रिठिया के पास बाइक से असंतुलित होकर गिरने से बसंती देवी की जान चली गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजनों का रो-रोक...