गंगापार, अप्रैल 22 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। उतरांव थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बा गांव निवासी 65 वर्षीय जलील अहद बलीपुर सब्जी मंडी से मंगलवार सुबह तरबूज खरीदकर मोपेड बाइक से गांव में बेचने के लिए निकला था। जैसे ही वह सब्जी मंडी से 500 मीटर दूर नेशनल हाईवे बलीपुर सर्विस रोड पर पहुंचा था की बाइक अनियंत्रित होकर नाली में जा गिरा। जिससे जलील अहमद के सिर पर गंभीर चोट‌ आ गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना जलील अहमद के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जलील को पास के अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...