बोकारो, दिसम्बर 1 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार- तेनु पथ पर ओबरा गांव के निकट बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर जाने के कारण बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर गांव निवासी शिव दयाल महतो(60 वर्ष) घायल हो गया। यह घटना रविवार की देर शाम की है। जानकारी पाकर 108 एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शालिनी कुमारी ने प्राथमिक उपचार की। इस घटना में उक्त व्यक्ति के हाथ और सिर में चोट आई है। जानकारी के अनुसार गोबिंदपुर गांव निवासी शिव दयाल महतो प्रखंड के ओरदाना पंचायत के सरैया टांड गांव में अपने समधी से मुलाकात कर अपने घर गोबिंदपुर लौट रहा था कि ओबरा गांव के निकट बाइक से अपना संतुलन खो दिया, जिसके कारण अनियंत्रित होकर स...