बोकारो, जुलाई 23 -- पेटरवार। पेटरवार- तेनु पथ पर थाना क्षेत्र के चिनिया गढ़ा चौक के पास बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर जाने से एक युवक घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायल युवक को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिंकू कुमारी ने प्राथमिक उपचार की। इस घटना में उसके दाहिने पैर की एक अंगुली कट गई है। बताया जाता है कि पेटरवार निवासी अखिलेश प्रसाद(40 वर्ष) अपनी बाइक से तेनुघाट की ओर जा रहे थे कि थाना क्षेत्र के चिनिया गढ़ा चौक के पास बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिसके कारण उसके दाहिने पैर की एक अंगुली कट गई और चोट भी लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...