मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी चंदन कुमार की बाइक का मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र में चालान कट गया। मामला सामने आने के बाद वह हैरान हो गए। पीड़ित ने सोमवार को नगर थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस को बताया कि मेरी बाइक 17 जून को भंडारी गांव में मेरे पास में थी। इसके बावजूद मेरी गाड़ी का चालान नगर थाना क्षेत्र में कट गया है। चालान नंबर भी उन्होंने आवेदन में संलग्न किया है। चंदन ने बताया कि मेरी गाड़ी का नंबर प्लेट डीटीओ कार्यालय सीतामढ़ी से निर्गत हुआ है। चालान में जो फोटो है, उसमें हाथ से लिखा हुआ नंबर प्लेट लगाया गया है। पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि अगर भविष्य में गाड़ी से कोई आपराधिक वारदात होती है तो उन्हें वेवजह परेशानी उठानी पड़ेगी। इधर, नगर पुलिस का कहना है...