हापुड़, दिसम्बर 30 -- क्षेत्र की सुभाष विहार कॉलोनी में बच्चों से मोटरसाइकिल साइड लगने के मामूली विवाद हो गया। आरोप है कि इसी बात को लेकर दबंगों ने दो सगे भाइयों के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत कुछ देर के लिए बेहोशी में चली गई। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर चार नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीडि़त अमन तोमर ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसके पिता बाहर रहते हैं। उसका भाई अंकुर तोमर अपनी मां को लेने आरएसएम स्कूल गया था। रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल कुछ बच्चों से हल्की सी छू गई, जिस पर राजीव राणा, उसका बेटा हर्ष, सरदार मंजीत तथा अन्य लोग भडक़ गए। आरोप है कि उन्होंने अंकुर के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। ...