प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 2 -- सैफाबाद। आसपुर देवसरा के सैफाबाद बाजार में बाइक साइड करने के विवाद में जहानाबाद निवासी कर्ण सेन सिंह ने मारपीट और धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह अपने घर से भतीजी आर्या के साथ भांट पट्टी गेट सैफाबाद के समीप पहुंचे। इस दौरान रास्ते में कुछ लोग खड़े थे। रास्ते से हटने को कहने पर आरोपियों ने वाद विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर श्रीनाथपुर निवासी आर्यन सिंह, छोटू सिंह, ज्ञान सिंह एवं आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...