घाटशिला, दिसम्बर 16 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बरसोल थाना क्षेत्र के भूतिया चौक के पास एक बाइक सवार युवक(पोता) ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक के पीछे बैठी महिला (दादी) सड़क पर गिरने से घायल हो गई। घटना के बाद सड़क पर आवागमन कर रहे राहगीर खड़े होकर सड़क किनारे किये। घटना के बारे में जानकारी के अनुसार घायल पोता अपनी दादाी आरती सीट को लेकर मानुषमुड़िया बाजार गया था। वहीं से अपने घर इचड़ासोल लौटने के दौरान भूतिया चौक के पास एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक असंतुलित हो गई और गिर पड़ी। इस दुर्घटना में साइकिल सवार व्यक्ति को आंशिक चोट पहुंची है और बाइक के पीछे बैठी दादी आरती सीट को वहां से गुजर रहे समाजसेवी कलन महतो ने अपने निजी गाड़ी से उठाकर बहरागोड़ा सीएचसी के लिए रवाना हो गए। सड़क पर जाते समय 108 एंबुलेंस भी आ गयी फिर घायल महिला को...