देवघर, अक्टूबर 18 -- सारठ। सारठ-मधुपुर मुख्य सड़क एनएच- 114 ए पर सारठ टोला परसबोनी के पास बाइक के धक्के से साइकिल सवार समेत चार लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि परसबोनी निवासी 55 वर्षीय तारणी पंडित साइकिल से बाजार जा रहा था, उसी दौरान सारठ बाजार की ओर से एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवक के बाइक टकरा जाने से बाइक सवार तीन युवक व साइकिल चालक घायल हो गए। बताया गया कि थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी 22 वर्षीय अजय मंडल, 17 वर्षीय शंकर मंडल व मुकेश कुमार एक बाइक पर सवार होकर सारठ बाजार से मधुपुर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान साइकिल से टकरा जाने के कारण अजय व शंकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई रामवृक्ष सिंह ने सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सारठ सीएचसी पहुंचाया। ऑ...