फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 9 -- शमसाबाद, संवाददाता। बाइक और साइकिल भिड़ गयी इसमें दो बहनों समेत पांच घायल हो गये। दो की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। ललौर गांव निवासी अजय, मनीष और मोहित एक बाइक पर बैठकर मंझना स्टेशन जा रहे थे। हजियांपुर के पास जब पहुंचे तो दो बहने रिंकी और पिंकी साइकिल चला रही थीं। बाइक साइकिल से टकरा गयी इसमें यह पाचंो लोग घायल हो गये। इन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से अजय और पिंकी को रेफर कर दिया गया है। इन दोनों की हालत गंभीर बनी हुयी है। घर वाले भी इनकी हालत को देखते हुये घबराये हुये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...