लखनऊ, फरवरी 19 -- खेत की सिंचाई कर मंगलवार रात बाइक से घर लौट रहे युवक का शव बुधवार सुबह संदिग्ध हालात में मऊ नहर में बाइक सहित पड़ा मिला। परिवार वालों ने हत्या किए जाने का शक जताया है। मोहनलालगंज के मऊ की नई बस्ती निवासी दीपक कुमार उर्फ दीपू (38) मां रामावती के साथ पैत्रक गांव निगोहां क्षेत्र के ब्रम्हदासपुर में खेत की सिंचाई कराने गया था। उसके पास उसके किराएदार अमरदीप की बाइक थी। मंगलवार देर शाम मां गांव में ही पैत्रक घर पर रुक गई, जबकि दीपू बाइक से घर चला गया था। रात करीब नौ बजे वह आखिरी बार उतरांवा शराब ठेके पास देखा गया था। बुधवार सुबह उसका शव न्यू जेल रोड पर मऊ-हुलासखेड़ा नहर में बाइक सहित पड़ा मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। बाइक आगे से क्षतिग्रस्त थी। सोशल मीडिया में शव की फोटो वायरल होने पर पत्नी ने मौके पर पहुंचकर शव की पहच...