अररिया, सितम्बर 14 -- सिकटी पुलिस ने शालगोडी चौक के पास की कार्रवाई, एक बाइक पर सिकटी। एक संवाददाता सिकटी पुलिस ने शनिवार की सुबह गश्ती के दौरान शालगोड़ी चौक के पास नेपाल से शराब का खेप ले कर आ रहे एक बाइक से दो बोरी मे 290 बोतल नेपाली रेशम लीची देशी शराब बरामद किया। पुलिस वाहन को देख शराब तस्कर बाइक सहित शराब बोरी फेंकर भाग निकला। थाना के पीटीसी अवधेश ठाकुर शनिवार की सुबह सशस्त्र बल के साथ करिया चौक शैदाबाद मे गस्ती पर थे गुप्त सूचना के आधार पर शालगोडी मे शराब तस्कर का पीछा करने पहुंचे ही थे कि शालगोडी चौक से 500मीटर दक्षिण पक्की सडक पर एक व्यक्ति शराब बोरी लोड एक बाइक आते देखा पुलिस वाहन पर नजर पडते ही वह शराब सहित बाइक छोड़ भाग गया। तलाशी लेने पर 290 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। पीटीसी अवधेश ठाकुर के लिखित आवेदन पर सिकटी मे अज्ञात वाहन मा...