गिरडीह, जुलाई 12 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। राजधनवार थाना क्षेत्र के केंदुआ मोड़ के समीप से गुरुवार देर रात एक बाइक की चोरी हो गई थी। शुक्रवार सुबह चोरी की गई बाइक को लेकर चोर खोरीमहुआ से जमुआ की ओर जा रहा था। इस दौरान कोदम्बरी में बाइक मालिक की नजर अपने बाइक पर पड़ गई। नजर पड़ते ही बाइक मालिक चोर की पीछा करने लगा और लोगों की मदद से बाइक सहित चोर को पकड़ कर हीरोडीह थाना पुलिस को सौंप दिया। बाइक मालिक धनवार थाना क्षेत्र के खेतों गांव निवासी वरूण कुमार यादव ने घटना से संबंधित सूचना थाना परसन ओपी में दे दी थी। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात करीब दस बजे रात तक दुकान के सामने बाइक खड़ी थी। कुछ देर बाद देखा तो बाइक पल्सर संख्या जेएच 11 एएम 1387 गायब थी। इधर हीरोडीह पुलिस के गिरफ्त में आए चोर से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है। आसपास के थानों से संपर्क कर...