कटिहार, अगस्त 30 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। प्राणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 81 सड़क कमल चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर प्राणपुर पुलिस ने विदेशी शराब के साथ बाइक सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के बाइक से 14 लीटर 310 एम एल विदेशी शराब बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान शराब तस्कर हवाई अड्डा चौक कटिहार थाना सहायक का रहने वाला बताया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कमल चौक के समीप 14 लीटर 310 एम एल विदेशी शराब के साथ एक बाइक को जब्त की गई है। बाइक चालक के विरुद्ध मद्य निषेध अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...