लखनऊ, मार्च 8 -- नगराम के समेसी में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 10वीं के छात्र सौरभ (17) की मौत हो गई। हादसे के समय वह बुआ की बेटी की शादी में शामिल होकर जानवरों को चारा देने घर लौट रहा था। नगराम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। निगोहां के हरवंशखेड़ा निवासी सत्य प्रकाश के मुताबिक बेटा सौरभ शुक्रवार दोपहर में अंग्रेजी की परीक्षा देकर वह घर लौटा था। शाम को सौरभ परिवार के साथ नगराम के समेसी स्थित बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने परिवार के साथ गया था। देर शाम सौरभ जानवरों को चारा देने के लिए बाइक से अकेले घर लौट रहा था। वह नगराम के समेसी पॉवर हाउस के पास पहुंचा तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिसकर्मियों न...