मुरादाबाद, अगस्त 28 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर बाइक सवार होमगार्ड को कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड गम्भीर रूप से घायल हो गया। शिवपुरी निवासी रविंद्र कल रात टोल प्लाजा पर ड्यूटी करने नियायतपुर इकरोटिया जा रहे थे तभी पीछे से कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे से वह गंभीर हो गया है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को सीएचसी मूंढापांडे में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए परिजनों ने कांठ रोड स्थित हास्पिटल में ले गए। एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...