हापुड़, अगस्त 19 -- कोतवाली क्षेत्र के संतोकड़ी तिराहा पर रविवार की देर रात को चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस की बाइक सवार हिस्ट्रीशीटर बदमाश समेत दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला जसरुपनगर निवासी दीपक घायल हो गया था। वहीं उसका साथी मोहल्ला आदर्श नगर कॉलोनी निवासी रवि उर्फ गुड्डू अंधेरा का लाभ उठाकर फरार हो गया था। पुलिस ने सोमवार की दोपहर को फरार बदमाश को सूचना के आधार पर लखपत की मढैया से गिरफ्तार किया है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि रविवार रात को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ संतोकड़ी तिराहा पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिली कि संतोकड़ी से हिस्ट्रीशीटर बदमाश दीपक अपने साथी रवि उर्फ गुड्डू के साथ बाइक पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देने आ रहा है। सूचना...