बेगुसराय, सितम्बर 22 -- बखरी। बहादुरपुर-बखरी सड़क पर स्थित महारानी स्थान मंदिर के पास रविवार की शाम बाइक सवार युवक से लूट की कोशिश की गई। हालांकि पीड़ित के साथी की सूझबूझ से एक आरोपी मौके पर ही दबोच लिया गया, जबकि तीन अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पीड़ित जयलख निवासी दिनेश मलिक का पुत्र अजय कुमार अपने साथी राहुल के साथ हीरो स्प्लेंडर बाइक से मीट बेचकर घर लौट रहा था। इसी दौरान मंदिर के पास एक युवक ने उन्हें रोकने का इशारा किया। बाइक रुकते ही दूसरा युवक पीछे से आकर हथियार सटाकर बाइक छीनने की कोशिश करने लगा। तभी पीछे बैठे राहुल ने साहस दिखाते हुए एक युवक को पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पकड़े गए युवक की मां, बहादुरपुर निवासी विजय सिंह की पत्नी गोलकी देवी, भी मौके पर पहुंचीं और हथियार छिपाने की कोशिश करने लगीं। सूचना पाकर पुलिस ...