सहरसा, सितम्बर 1 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय गाजीपैता के समीप एक बााइक सवार युवक के साथ हथियार बंद बदमाशों के द्वारा मारपीट कर जख्मी कर 50 हजार नगदी सहित अन्य सामान की छिनतई की गयी। मारपीट से जख्मी सवार को पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया। घटना के बाबत पिडित सौरबाजार थाना क्षेत्र के बराही गांव निवासी अंकुश कुमार ने थाना में एक आवेदन देकर गाजीपैता गांव निवासी छोटू कुमार, प्रवीण कुमार, सुधांशु कुमार,चिक्कू कुमार, बसबिट्टी के सोनू यादव व जम्हरा गांव के सुधांशु कुमार पर रंगदारी मांगने पर नहीं देने को लेकर मारपीट करते हुए जख्मी करने 50 हजार नगदी व सोने का चकती छीनने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा हैकि वह गाजीपैता गांव ससुराल पत्नी को बिदा कराने गया ...