रामपुर, फरवरी 2 -- स्कूल से घर लौट रही कक्षा दो की छात्रा को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में मासूम बुरी तरह जख्मी हो गई। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से बच्ची को रामपुर रेफर कर दिया गया। महूनागर गांव निवासी मंजीत की बेटी अनामिका शाहबाद के आंवला रोड स्थित स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है। शनिवार दोपहर वह छुट्टी के बाद पैदल घर जा रही थी। मोड़ पर सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के लापरवाह रवैये के चलते नाबालिग बाइक दौड़ा रहे हैं। छात्रा को टक्कर मारने वाला भी नाबालिग था। वह भी चोटिल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...