हाथरस, अगस्त 12 -- हाथरस, कार्यालय संवाददाता। भाजपा एमएलसी ऋषिपाल सिंह के बेटे ने वीडियो वायरल होने के बाद अपनी सफाई दी है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से शिकायत करते सिपाही पर बाइक सवारों से वसूली करने का आरोप लगाया है। एमएलसी ऋषिपाल सिंह के बेटे तपेश चौधरी ने वायरल वीडियों के बाद आकर सफाई दी है। उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की है कि हर जगह यह खबर फैलाई जा रही है कि एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी को हड़काया गया है।तपेश का आरोप है कि 11 अगस्त को दोपहर लगभग 1 बजे में अलीगढ़ से हाथरस जा रहा था। सासनी पुलिस स्टेशन के नजदीक चौराहे से लगभग 50 मीटर आगे उन्होंने गाड़ी को रोक लिया और ड्राइवर को पानी लेने के लिए भेज दिया। इतने में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी बाइक सवारों से अवैध वसूली की फिराक में बहस कर रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सिपाही ने...