मैनपुरी, जुलाई 4 -- इटावा-आगरा हाइवे पर महालरपुर के निकट बाइक सवार शिक्षक को ट्रक ने टक्कर मार दी। उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पलटू का निवासी था और इटावा में रहकर स्कूल आता-जाता था। मृतक की पत्नी भी शिक्षिका हैं। शिक्षक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। किशनी के ग्राम नगला पलटू रठेह निवासी अखिलेश यादव पुत्र श्यामसुंदर इटावा से बाइक द्वारा कठफोरी के निकट परिषदीय स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे। उनकी पत्नी घर पर ही थीं। जैसे ही वह बाइक लेकर आगरा-इटावा मार्ग पर ग्राम महालरपुर के निकट पहुंचे। तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे 45 वर्षीय अखिलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी पाकर एनएचआई की एंबुलेंस बुलाकर अखिलेश को अस्पताल भेजा गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर पह...