देवरिया, नवम्बर 26 -- भटनी (देवरिया )हिन्दुस्तान टीम। भटनी उपनगर के नकहनी वार्ड निवासी एक व्यवसायी की मार्ग दुर्घटना में मंगलवार की देर रात मौत हो गयी। वह एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। नकहनी निवासी सुरेन्द्र (55) पुत्र बिकाऊ यादव चौराहे पर ही मिठाई की दुकान चलाते हैं। वह मंगलवार को उसका गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से देर रात लौटते समय जिगिना मिश्र गांव के सामने सामने से आ रहे बोलेरो ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। वाहन चालक बोलेरो छोड़कर मौके से फरार हो गया। आस पास के लोगों की मदद से व्यवसायी के बेटे कृष्णा को घटना की जानकारी दी गई । गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से रेफर करने के बाद उनकी मौत हो गयी। मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी तथा बच्चों का रो रो क...