लखनऊ, नवम्बर 17 -- सुशांत गोल्फ सिटी के पासिन ढकवा गांव के पास बाइक सवार व्यवसायी और उसके साथी पर 10 लोगों ने हमला बोल दिया। व्यवसायी को दौड़ाकर पीटा। सोने की चेन और 20 हजार रुपये लूट लिए। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दो नामजद समेत 10 के खिलाफ डकैती की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। सुधीर के मुताबिक वह बक्कास गांव के रहने वाले हैं। शुक्रवार रात पड़ोस में रहने वाले साथी राजकुमार के साथ बाइक से लौट रहे थे। इस बीच पासिन ढकवा गांव के पास काजीखेड़ा निवासी रवि और उसका साथी मनीष मिले। दोनों के साथ सात से आठ लोग अन्य थे। उक्त लोगों ने गाली-गलौज कर हमला बोल दिया। विरोध पर लात घूसों से जमकर पीटा। रवि और मनीष ने धारदार हथियार से हमला बोला। हमले में शरीर पर चोटे आयी और बेहोश होकर मौके पर गिर गए। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड...