हापुड़, अक्टूबर 10 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित जीएस अस्पताल के पास गुरुवार की दोपहर को सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान गांव भोवापुर निवासी हरफूल के रुप में की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय मृतक हरफूल रेलवे फ्लाई ओवर के नीचे कुर्सी बुनने का काम करते थे। गुरुवार दोपहर को किसी काम से बाइक सवार होकर हापुड़ जा रहे थे। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित जीएस अस्पताल के पास पहुंचे तो अज्ञात ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे हरफूल बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने वाहन को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद उनको पास के निजी अस्पताल म...